Jitan Sahani Murder Case: महज़ 1.5 लाख रुपये... और हो गई जीतन सहनी की हत्या!

  • 2:34
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2024
बिहार (Bihar) में वीआईपी पार्टी (VIP Party) के संस्थापक मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) के पिता Jitan Sahani) की हत्या के दो दिन बाद बिहार पुलिस (Bihar Police) ने काज़िम अंसारी (Kazim Ansari) को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जीतन साहनी से आरोपी ने डेढ़ लाख रुपये क़र्ज़ लिए थे जिसके बदले में उसकी ज़मीन गिरवी रखी थी. ज़मीन के काग़ज़ात लौटाने पर कहा-सुनी हुई जिसके बाद काज़िम ने चाक़ू मार कर जीतन सहनी की हत्या कर दी। इस मामले में और आरोपियों की तलाश जारी है.