जींद उपचुनाव में चौतरफ़ा जंग, ताक़त दिखाने में जुटा हर दल

  • 5:13
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2019
हरियाणा में जींद का विधानसभा उपचुनाव हार-जीत से ज़्यादा मूंछ की लड़ाई बन गया लगता है. इसके बहाने राजनीतिक दल अपनी ताकत दिखा देना चाहते हैं और साथ ही दूसरे की हैसियत का अंदाज़ लगा लेना चाहते हैं. चौटाला परिवार में फूट का असर भी जींद में देखने को मिलेगा. मुकाबला चौतरफा है क्योंकि हर उम्मीदवार या तो निजी तौर पर दमदार है या उसका गणित दमदार है. मनोरंजन भारती की खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो