Jharkhand NTPC DGM Killed: Hazaribagh में NTPC DGM की हत्या के बाद प्रदर्शन, Workers ने काम किया बंद

  • 1:28
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

Jharkhand NTPC DGM Killed: Hazaribagh में NTPC के DGM कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या | BREAKING NEWSJharkhand Latest News: एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की शनिवार सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे ऑफिस जाने के लिए घर से रवाना हुए थे। इससे पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की हत्या लेवी के लिए की जा चुकी है। कुमार गौरव पर कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी थी जिसकी वजह से उनकी हत्या को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

संबंधित वीडियो