Jharkhand Jewellery Shop Robbery: झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सतकौड़ी नगर स्थित जीसी ज्वेलर्स की होलसेल सोने-चांदी की दुकान में रविवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया. दुकान में पांच की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने पहले जमकर लूटपाट की और फायरिंग करते हुए संचालक, उनके पुत्र और स्टाफ को घायल कर फरार हो गए. डकैत दिनभर की बिक्री की रकम, लगभग ढाई लाख रुपये, और सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए.