झारखंड (Jharkhand) की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए नई योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार 21 से 50 साल की महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये देगी. इस योजना को 'मंईयां सम्मान योजना' नाम दिया गया है. झारखंड में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे. माना जा रहा है कि महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए हेमंत सोरेन सरकार यह योजना लेकर आई है.