इंडिया 9 बजे : राजस्थान के झालरापाटन में जानिए कैसे दिलचस्प हुआ चुनाव

  • 17:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2018
झालरापाटन में मुक़ाबला अब दिलचस्प हो चुका है. मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के गृह ज़िले में कांग्रेस ने मानवेन्द्र सिंह को उतारा है. मानवेंद्र सिंह जसवंत सिंह के बेटे है . मानवेंद्र का टिकट पिछले चुनाव में वसुंधरा राजे के कहने पे काटा था. कुछ समय से चल रहे मन मुटाव के बाद मानवेंद्र ने कमल की फूल, हमारी भूल कहकर बीजेपी छोड़ दिया था.लेकिन झालरापाटन में वसुंधरा राजे की स्थिथि काफी मज़बूत है वो 2003 से यहां लगातार जीतती आई हैं और यहां से पांच बार सांसद भी रही हैं

संबंधित वीडियो