Rajasthan School Building Collpase: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी सरकारी स्कूल में छत गिरने की दुखद घटना पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से पूरी जानकारी ली और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही, इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया गया है। शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।