JEE Main 2025 Result News: NTA ने 12 लाख उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए आज जनवरी सत्र की जेईई मेन 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एनटीए ने फिलहाल जेईई मेन 2025 सत्र 1 के पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक का रिजल्ट जारी किया है, जो जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना स्कोरकार्ड jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा में राजस्थान के आयुष सिंघल ने टॉप किया है. उन्होंने 100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर हासिल किया है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष का कब्जा है.