इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा चिलुकुरी की प्रेम कहानी की। एक तरफ जेडी, जिनका बचपन मुश्किलों से भरा था, और दूसरी तरफ ऊषा, जो एक शिक्षित और समृद्ध भारतीय परिवार से हैं। कैसे मिले ये दोनों? कैसे बनी उनकी दोस्ती प्यार में? और कैसे ऊषा ने जेडी को हर कदम पर संभाला? जानिए इस दिलचस्प कहानी को, जो दो संस्कृतियों और दो अलग बैकग्राउंड के मिलन की मिसाल है।