हरित क्रांति के जनक डॉ. स्वामीनाथन की मौत के बाद दिल्ली का एक गांव उनको शिद्दत से याद कर रहा है. साठ के दशक में जब देश अन्न के संकट से जूझ रहा था..तब डॉ. स्वामीनाथन ने गांववालों से कहा था कि मेरा सपना है कि आप खेती से इतने संपन्न हों कि गांव के हर घर के बाहर कार खड़ी हो...दिल्ली के इस गांव से एमएस स्वामीनाथन और इंदिरागांधी का क्या रिश्ता है देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ये खास खबर....