आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का अल्टीमेटम आज ख़त्म हो गया। आज से आंदोलनकर्ता 15 गांवों में धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं सरकार राज्य के कई जिलों में अर्धसैनिक बलों की 55 कंपनियां तैनात कर दी हैं। रोहतक और सोनीपत में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS पर पाबंदी लगा दी गई है और आठ जिलों में धारा 144 लागू है।