जापान के वैज्ञानिकों को जापानी भाषा में काम करने पर नोबल मिला तो हिंदी में क्यों नहीं हो सकता : प्रो. टोम्यो

  • 6:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2023
फिजी में इन दिनों 12वां विश्न हिंदी सम्मेलम चल रहा है. यहां पर जापान के प्रोफेसर टोम्यो ने हिंदी को लेकर कुछ खास बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जापान के वैज्ञानिकों को जापानी भाषा में काम करने पर नोबल मिला तो हिंदी में क्यों नहीं ऐसा हो सकता. साथ ही उन्होंने हिंदी के भविश्य को लेकर अपना पक्ष रखा.

संबंधित वीडियो