Japan के PM Shigeru Ishiba देंगे इस्तीफा, किस वजह से लिया यह फैसला, जानें | BREAKING NEWS

  • 1:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

Japan Breaking: जापान के प्रधान मंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जापान में सत्तारूढ़ उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर विभाजन से बचा जा सके. जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK ने रविवार को यह रिपार्ट जारी की है. गौरतलब है कि जुलाई में हुए चुनाव में इशिबा के एलडीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने उच्च सदन में अपना बहुमत खो दिया.

संबंधित वीडियो