Jammu Kashmir: उत्तर कश्मीर में तेज हवाओं का बवंडर देखने को मिला है. तेज हवाएं चलने से छतें उड़ गई, बिजली के खंभे गिर गए औऱ सड़क किनारे खड़ी कारों भी नुकसान पहुंचा है..इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये बर्बादी का मंजर देखा जा सकता है..| Breaking News #JammuKashmir #NorthKashmir #WindStorm