Jammu Kashmir Encounter: पुंछ के कसालियां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. सूत्रों के अनुसार, दोनों आतंकी बीती रात सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे. लश्कर-ए-तैयबा लंबे समय से पहलगाम और अन्य क्षेत्रों में आतंकियों को सीमा पार कराने की कोशिश में जुटा है. सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन शुरू किया. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान और अन्य विवरणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.