Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हुआ है. गांदरबल जिले में आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस सिंध नदी में गिर गई है. जवानों को बाहर निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई. उन्होंने बताया कि बस में सवार जवानों की तलाश और बचाव के लिए एसडीआरएफ बचाव अभियान चला रहा है. लेकिन अभी तक कोई भी जवान नहीं मिला है.