प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने कहा कि केंद्र के लगभग पौने 200 कानून जो जम्मू के लोगों को अधिकार देते थे, वह लागू नहीं किए जाते थे. हमने उन कानूनों को लागू कर यहां के नागरिकों को ताकतवर बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीते दो-तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नए आयाम बने हैं.