संघर्ष के दौर से ही बहादुरी की दास्तानें उभरती हैं. रविवार की रात को जामिया में कुछ पुलिसवाले छात्राओं के साथ तकरार कर रहे थे तो एक शख़्स बीच बचाव करने गया. पुलिस वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी तो उसे बचाने के लिए छात्राएं डट गईं. पुलिसवाले लाठी डंडे बरसाते रहे. लेकिन ये लड़कियां उनका मुक़ाबला करती रहीं. अपने साथी को बचाती रहीं.