Jaisalmer: कुदरत का करिशमा! जब रेगिस्तान में उठने लगी समंदर की लहरें | Rajasthan News

  • 0:48
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

Jaisalmer News: भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर स्थित जैसलमेर से नए साल के जश्‍न के बीच चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में जैसलमेर के रेगिस्‍तान में पानी का फव्‍वारा फूटता दिख रहा है. ऐस लगा रहा जैसे राजस्‍थान के रेत के समंदर में पानी के समंदर की लहरें आई हों...राजस्‍थान के जैसलमेर में जमीन से अथाह पानी निकलने वाली वीडियो मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र का बताया जा रहा है...यह वो इलाका है, जहां किसी जमाने में सरस्वती नदी बहा करती थी. वर्तमान में सरस्वती नदी लुप्‍त हो गई और उसकी जगह रेत का समंदर बन गया। चारों तरफ रेत ही रेत ही है।

संबंधित वीडियो