Desert Festival 2024 Jaisalmer: कहते हैं राजस्थानी महज बोली नहीं परम्परा है और इस परम्परा से देश-दुनिया के लोगों को रूबरू होने का मौका मिलता विश्व विख्यात मरू महोत्सव (Desert Festival 2024) में, जो कि इस साल 21 से 24 फ़रवरी तक "BACK TO THE DESERT" थीम पर आयोजित हो रहा है. इस थीम में कई राजस्थानी प्रेम कहानियां सुनाई जाएंगी.