Jaipur Murder Protest: जयपुर में मर्डर के मुख्य आरोपी अनस और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है उसके पैर में गोली लगी है. जयपुर के जामडोली इलाके में हुई चाकूबाज़ी की एक घटना सांप्रदायिक मोड़ ले चुकी है. यहां 22 साल के एक युवक विपिन उर्फ़ विक्की को अनस ख़ान नाम के एक युवक ने चाकुओं से गोद कर मार दिया. दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. अनस ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया और कहा कि उसने ही हत्या कर बदला लिया है लेकिन बाद में उसने ये पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन इस बीच हालात गंभीर हो गए.