Jaipur Murder Case Update: पति को मारकर मोटरसाइकिल पर प्रेमी के साथ घूमती रही पत्नी

  • 9:55
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2025

Jaipur Murder Case Update: जयपुर से भी मेरठ जैसी एक ऐसी ही खबर आई है...इसमें भी पति की हत्या की गई है...दोनों ही वारदात में पत्नियों के साथ एक तीसरे आदमी का हाथ पाया गया है...और दोनों ही वारदात को बड़े ही क्रूर तरीके से अंजाम दिया गया है...दोनों ही घटनाओं की चर्चा इस समय टीवी पर, अखबारों में और सोशल मीडिया पर है...मेरठ से जयपुर तक...दोनों कहानियों को सुनने वाले यही पूछ रहे हैं कि...क्या भरोसे का कत्ल करते हुए हाथ नहीं कांपे?...पहले आपको दिखाते हैं जयपुर की खबर. 

संबंधित वीडियो