Jaipur bribery scandal: ACB का जेडीए में बड़ा धमाका. अब तक ACB ने 7 घूसखोरों को किया ट्रैप, तहसीलदार लक्ष्मी कांत गुप्ता, 3 गिरदावर, 1 पटवारी, एक JEN और JEN के साथी को किया ट्रैप. अब तक करीब 1.50 लाख रुपए की राशि हो चुकी बरामद , ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई, लैंड कन्वर्जन के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत. पहली बार एक साथ 7 लोगों को रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा . ACB डीआईजी रवि के निर्देशन में चल रही पूरी कार्रवाई .