NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमारे साथ 12 घंटे के इस लगातार टेलीथॉन में जुड़े हुए हैं. साथ ही देश और दुनिया से कई लोग इस कार्यक्रंम में हिस्सा ले रहे हैं. World Toilet Organisation के संस्थापक जैक सिम ने कहा कि पहले लोग शौचालय के बारे में बात करने से कतराते थे.
Advertisement
Advertisement