जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने अचानक समर्थन वापस लेते हुए महबूबा सरकार को गिरा दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल ही जम्मू-कश्मीर के सभी मंत्रियों नेताओं को आज दिल्ली बुलाया था, लेकिन किसी को इस बात का इल्म नहीं था कि बीजेपी इतना बड़ा फ़ैसला लेने वाली है. वहीं पीडीपी का भी कहना है कि बीजेपी समर्थन वापसी का फ़ैसला ले लेगी इसका अंदाज़ा नहीं था. बीजेपी महासचिव राम माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समर्थन वापसी के फ़ैसले का ठीकरा महबूबा मुफ़्ती पर फोड़ा. राममाधव ने कहा कि महबूबा मुफ़्ती हालात नहीं संभाल पाईं. इस सबके पीछे ये आरोप भी लग रहे हैं कि बीजेपी ने ये फ़ैसला लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया. इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम कवींद्र गुप्ता ने कहा कि महबूबा सरकार आतंकवाद पर निष्क्रिय रही.