सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़े ITPO कॉम्पलेक्स, ये हैं खासियत

  • 3:27
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2023
प्रगति मैदान ITPO Complex का प्रधानमंत्री आज दो चरणों में उद्घाटन करेंगे. हवन और पूजा के कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों का सम्मान भी किया. शाम 6:30 बजे पीएम ITPO कॉम्प्लेक्स दोबारा आएंगे. जिसके बाद उसका उद्घाटन किया जाएगा. G20 स्टाम्प और सिक्का रिलीज किया जाएगा.पीएम मोदी का भाषण शाम 7:05 के आसपास होगा. 

संबंधित वीडियो