Amerigo Vespucci In India: मुंबई में इंदिरा डॉक (Indira Dock) पर पहुंचा इटली का 93 साल पुराना जहाज अमेरिगो वेस्पुची, भारत ने किया शानदार स्वागत. इटली का मशहूर नौसैनिक जहाज अमेरिगो वेस्पुची के पहली बार मुंबई आने पर उसका इंदिरा डॉक पर भव्य स्वागत किया गया. 93 साल पुराने इस जहाज को दुनिया के सबसे खूबसूरत जहाज के रूप में जाना जाता है. इन दिनों ये सफर पर निकला है और भारत इसका 28वां पड़ाव है.