नकली नौकरी के झांसे में ना आएं IT में काम करने वाले युवा और LAC पर सब सामान्य नहीं 

  • 4:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2022
विदेश मंत्रालय की साप्‍ताहिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कई अहम सवालों का जवाब दिया गया. इनमें से अहम है आईटी प्रोफेशनल्‍स का थाइलैंड या लाओत्‍से या कंबोडिया में नौकरी के लिए ले जाना और उन्‍हें फंसाकर म्‍यांमार ले जाना और यातनाएं देना. साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एलएसी पर सब सामान्‍य नहीं है. इस बारे में बता रही हैं कादम्बिनी शर्मा. 

संबंधित वीडियो