Israel Vs Palestine: इजरायल और फिलस्तीन के बीच संघर्ष की पूरी कहानी

  • 28:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2023
Israel Vs Palestine Documentary: Israel-Hamas के बीच युद्ध के समय एक बार फिर फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष की कड़वी यादें ताजा हो गई हैं. एक बार चर्चा में है कि आखिर इस संघर्ष का अंत कहा हैं. शायद इसकी जड़ों में. इतिहास को समझने से ही आज को समझ सकते हैं और शायद हल भी निकाल सकते हैं. दूसरे विश्व युद्ध (World War II) के समय यहूदी इजरायल में आकर बड़ी तादाद में रहने के लिए आने लगे. लेकिन यूरोप के अत्याचार से बचने के लिए ये लोग यहीं क्यों आए? इसकी बुनियाद दरअसल पहले विश्व युद्ध (World War I) से भी पहले रखी गई थी. और असल में कहानी इससे भी पुरानी है. तो क्या है यहूदियों की 2,500 साल पुरानी है. यहूदी कहते हैं इजरायल ही वास्तविक जमीन थी तो फिर वो उसे छोड़कर यूरोप क्यों गए थे? एक सदी से पुरानी इस लड़ाई के जड़ में क्या है, समझिए इस डॉक्यूमेंट्री में.
 

संबंधित वीडियो