गाज़ा से लेकर वेस्ट बैंक तक इज़रायल की कार्रवाई जारी है। इज़रायल कह रहा है कि वो आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है लेकिन आरोप लग रहे हैं कि उसकी कार्रवाई में बेकसूर मारे जा रहे हैं। इस बीच इज़रायल के रक्षा मंत्री ने कल फिर कहा कि उनकी सेनाएं गाज़ा में रहेंगी और इलाके की सुरक्षा पर अपना नियंत्रण रखेंगी। इज़रायली प्रधानमंत्री ने भी एक बार फिर हूतियों को धमकाया है।