Israel Hezbollah War: France हो या America, युद्ध के बुरे असर के बारे में सभी कह रहे हैं. युद्ध का दायरा बढ़ना नहीं चाहिए और शांति की कोशिश लगातार करनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Iran की तरफ से इजरायल पर किए गए Missile हमले के जवाब में IDF ईरान पर खतरनाक हमले की तैयारी कर रही है. इसके लिए मौजूदा समय में IDF अपने लक्ष्य को चुन रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायली अधिकारी अपने पश्चिमी सहयोगियों से हमले में भाग लेने की उम्मीद कर रहे हैं.