Israel political Crisis: इज़राइल की एक कट्टरपंथी यहूदी पार्टी यूनाइटेड टोरा जूडाइज़्म (UTJ) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया है। यह क़दम लंबे समय से चल रहे सैन्य भर्ती बिल को लेकर मतभेद के चलते उठाया गया है। UTJ के छह सदस्यों के इस कदम के बाद नेतन्याहू की राष्ट्रवादी-धार्मिक गठबंधन सरकार अब केवल एक सीट के बहुमत पर टिक गई है, जिससे उसकी स्थिति बेहद नाज़ुक हो गई है।