Benjamin Netanyahu On Golan Heights: गोलान हाइट्स एक बार फिर चर्चा है. सीरिया के गोलान हाइट्स में इजरायल कुछ ऐसा करने जा रहा है, जिस पर मुस्लिम देश तमतमा गए हैं. सीरिया में बशर अल-असद सरकार के तख्तापलट के बाद इजरायल ने अब गोलान हाइट्स में आबादी को बढ़ाने का फैसला किया है. गोलान हाइट्स के इजराइली-नियंत्रित क्षेत्र में लगभग 50 हजार लोग रहते हैं. इस क्षेत्र में यहूदियों और ड्रूज़ दोनों की समुदाय के लोग हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की योजना अब इस क्षेत्र की आबादी को डबल करना है. नेतन्याहू सरकार ने इसके लिए 40 मिलियन शेकेल (11 मिलियन डॉलर) का निवेश करने को मंजूरी दे दी है. लेकिन खाड़ी के मुस्लिम देशों ने इजरायल की इस योजना की निंदा की है. आखिर, गोलान हाइट्स को लेकर इजरायल और सीरिया क्यों झगड़ते हैं? डिफेंस एक्सपर्ट कमर आगा बताते हैं कि गोलान हाइट्स इजरायल और सीरिया दोनों के लिए रणनीतिक महत्व रखता है. यहां से इजरायल पूरे दमिश्क पर निगरानी रखता है. इसलिए इजरायल यहां अपना दबदबा मजबूत रखना चाहता है.