ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव का साया अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर गहराता जा रहा है. सबसे ज्यादा अनिश्चितता कच्चे तेल और गैस की कीमतों को लेकर है. शुक्रवार को ईरान में हुए धमाकों के फ़ौरन बाद ही अंतराष्ट्रीय तेल बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल शुरू हो गई. इस अनिश्चितता का असर नेचुरल गैस की कीमतों पर भी पड़ने की आशंका है. अगर ये अनिश्चितता लम्बे समय तक बनी रही तो इसका भारत के आर्थिक हितों पर भी सीधा असर पड़ेगा.