Israel Iran Conflict | 'ईरान ने आज रात की एक बड़ी गलती कीमत चुकानी पड़ेगी': Israel PM Netanyahu

  • 1:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

Israel Iran Conflict: ईरान में शासन हमारी रक्षा करने के हमारे दृढ़ संकल्प और हमारे दुश्मनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के हमारे दृढ़ संकल्प को नहीं समझता है। सिनवार और डेइफ को यह समझ में नहीं आया, नसरल्लाह और मोहसिन को यह समझ में नहीं आया यह, और तेहरान में शायद ऐसे लोग हैं जो इसे नहीं समझते हैं। वे समझेंगे कि हमने जो नियम स्थापित किया है, हम उस पर कायम रहेंगे: जो कोई भी हम पर हमला करेगा - हम उस पर हमला करेंगे।"

संबंधित वीडियो