Israel Hezbollah War: Lebanon में Gaza जैसी होगी तबाही, क्या होगा आगे? | Netanyahu | 5 Ki Baat

  • 31:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

Israel Lebanon War: लेबनान का हाल देखकर सबको गाजा याद आ रहा है। वहां लगातार बमबारी हो रही है, बेरूत ( Beirut) पर इजरायल के हमले जारी हैं। इजरायल का कहना है, हिज्बुल्लाह जब तक रहेगा, तब तक लेबनान पर हमले जारी रहेंगे. बेरूत में कई जगहों पर जबरदस्त धमाके हुए हैं। इजरायली सैनिकों के लेबनान में इजरायली झंडा फहराने की भी तस्वीरें आई हैं. लेबनान में इजराइली हमले के बीच हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने सीजफायर की मांग की है. सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास माज़ेह में एक इमारत पर हवाई हमले की तस्वीरें सामने आई हैं.

संबंधित वीडियो