Israel Hezbollah War: Beirut में इज़रायल के हमलों के बीच राहत की कोशिशें | Lebanon | NDTV India

  • 9:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

 

Israel Hezbollah War: इससे पहले बीती रात इजरायल ने बेरूत पर 30 से ज्यादा जगहों पर बमबारी की... ये धमाके उन इलाकों पर किए गए जिन्हें हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. इन हमलों पर लेबनान की एजेंसी NNA ने कहा कि लेबनान पर इज़राइल के हमले की शुरुआत के बाद से लेबनान ने "सबसे हिंसक रात देखी है"... कल रात के हमलों के बाद से यहां का दाहिए शहर काले धुंए से ढका है... रात भर बेरूत में कई और हमले किए गए, जिसमें सेना के अनुसार हथियार डिपो, कमांड रूम और अन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया... बीबीसी के मुताबिक हमलों के बाद बेरूत के आसपास के इलाकों में कम से कम चार अस्पतालों का काम ठप हो गया है... डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कई मेडिकल स्टाफ़ भी इन हमलों का शिकार हुए हैं.

संबंधित वीडियो