Israel Hezbollah War: भारत में इज़रायल के Ambassador Reuven Azar का NDTV पर Exclusive इंटरव्यू

  • 13:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

पश्चिम एशिया में इज़रायल ने युद्ध का एक और मोर्चा खोल दिया है. गाज़ा में हमास के ख़िलाफ़ उसके युद्ध को तेरह दिन बाद एक साल पूरा हो जाएगा. युद्ध का ये साल पूरा होते होते इज़रायल अपने एक और दुश्मन से खुलकर उलझ गया है. उत्तर के पड़ोसी देश लेबनान से सक्रिय हिज़्बुल्लाह पर इज़रायल ने अब खुलकर हमले करने शुरू कर दिए हैं दुनिया के तमाम देश इसी को लेकर डर रहे थे. युध्द पर भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अज़ार ने कहा- 'झुकेगा नहीं इज़रायल'.

संबंधित वीडियो