Israel Hezbollah News: कौन था Nasrallah के करीब जो इजरायल को दे रहा था हर जानकारी? |Khabar Pakki Hai

  • 23:40
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

Israel-Hezbollah War: दुनिया में इस वक्त युद्ध का एक और मोर्चा खुल चुका है...इजरायल अब हिज्बुल्लाह के खिलाफ जंग के मैदान में है..जाहिर है आप कई सवालों के जवाब जानना चाहते होंगे....मसलन- आज युद्ध के इस मोर्चे पर क्या हो रहा है...नसरल्लाह के बाद कौन हिज्बुल्लाह को कौन संभालेगा...और ये भी कि जमीन को फोड़कर आखिर नसरल्लाह तक कैसे पहुंच गया इजरायल...सवाल ये भी कि...कहीं नसरल्लाह के किसी भेदिये ने ही, उसका खेल तो नहीं बिगाड़ दिया...एक-एक करके आपको सारे सवालों के जवाब देंगे...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो