Israel Hamas War: Biden के समय बनी सहमति पर Trump ने डाला पेंच, दूसरे चरण का Ceasefire अधर में

  • 2:56
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

Israel Hamas War Update: रमजान के पवित्र महीने में आज सुबह एक अच्छी खबर इजरायल-गाजा युद्धविराम को लेकर आई थी...दरअसल नेतन्याहू ने एलान किया था कि वो रमजान और फसल के दौरान अस्थाई युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव के लिए तैयार है...लेकिन अब इसमें एक नया ट्विस्ट आ गया है...इजरायल ने युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गाजा में होने वाली सभी सप्लाई को बंद करने का फैसला किया है...इधर हमास का कहना है सप्लाई रोकना अस्थाई युद्धविराम के फ्रेमवर्क का उल्लंघन है...खास बात ये है कि रमजान के महीने में सप्लाई रोकने की खबर ने लाखों लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है...आपको बता दें कि इजरायल और गाजा के बीच युद्धविराम शनिवार को खत्म हो गया था जिसके बाद अमेरिकी पहल के बाद अगले एक महीने के लिए अस्थाई युद्धविराम पर सहमति बनी थी 

संबंधित वीडियो