Israel Hamas War को पूरा हुआ एक साल, अपनों को श्रद्धांजलि देने Nova Festival Ground में जुटे लोग

  • 9:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024

आज इज़रायल-हमास युद्ध को एक साल हो रहा है... लगातार एक साल ताबड़तोड़ हमलों में बदहाल गाज़ा में इज़रायल की सेना ने अपनी घेराबंदी और कस दी है. इज़रायली सेना ने गाज़ा के आसपास तैनाती बढ़ा दी है. ठीक एक साल पहले 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1200 इज़रायली मारे गए थे और क़रीब ढाई सौ इज़रायलियों को हमास ने अगवा कर लिया था. इसके जवाब में इज़रायली कार्रवाई में अब तक 41 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, इजरायल पर हमास के इन हमलों की शुरुआत नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से हुई थी, इस हमले में 364 लोगों की मौत हुई थी और हमास ने क़रीब 40 इजरायलियों को बंधक बना लिया था. आज इसी नोवो म्यूजिक फेस्टिवल की जगह पर लोग यहां मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं... यहां एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है...

संबंधित वीडियो