Israel Hamas War: Rafah पर Israel के हमले बरकरार, बीती रात हमले में गई 27 जानें

Israel Hamas War:  दक्षिणी गाज़ा के शहर राफ़ाह (Rafah) पर Israel के हमले जारी है बीती रात हुए हमले में 27 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इनमें छह बच्चे शामिल है । UN महासचिव एंटोनियो गुटस ने बड़ी तादाद में मौत की आशंका जताई है । इज़रायल के हमलों में पहले ही करीब पैंतीस लोग मारे जा चुके हैं। अब सवाल ये है की जब राफ़ाह पर हमला हुआ है तो लोग आखिर अपनी जान बचाने अब कहां जाएं।

संबंधित वीडियो