Israel Hamas War: Rafah में इज़रायल की सेना ने किया कब्जा, बॉर्डर में घुसे इज़रायली टैंक

Israel Hamas War: दक्षिणी के शहर राफा में IDF का operation जारी है. दो तरह से वहां operation   किए हैं. कई जगहों पर बमबारी की गई है और उसमें कई फिलिस्तीनी लोगों की जान गई है. लेकिन सबसे अहम बात ये है कि जो राफा का फिलिस्तीनी हिस्सा है उससे लगने वाला जो check point जो की मिस्र की सीमा से लगता है उस पर IDF ने कब्जा कर दिया । IDF ने उस पर कब्जा कर Israel का जो झंडा लगा दिया है । 

संबंधित वीडियो