हमास (Hamas) के रॉकेट दागे जाने का जवाब इज़राइल (Israel) ने देना शुरू कर दिया है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक राफ़ाह (Rafah) पर किए गए हमले में एक टैंट कैंप में आग लग गई. फ़िलिस्तीन (Palestine) के मुताबिक इस हमले में 35 लोगों की मौत हुई है जिसमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं. जानकारी के मुताबिक कई लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने की कोशिश जारी है. वहीं इजराइल रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि गाजा में 2 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई है. यह मौत हमास के खिलाफ गाजा में जारी ऑप्रेशन के दौरान हुई.गाजा में अभी भी 125 इज़राइली बंधक हमास के पास है. कुल 132 थे लेकिन दो अलग अलग जगह से 7 शवों को IDF द्वारा बरामद किया जा चुका है.