एक बार फिर इज़रायल और हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas War) विराम के लिए निगेसिएशन शुरू हो गए हैं. इस बार बताया जा रहा है कि उम्मीद है कि डील हो जाएगी हालांकि कई उलझाने वाले बयान हमास और इज़रायल दोनों की तरफ से आ रहे हैं, मिस्र (Egypt), कतर (Qatar) और अमेरिका (America) के निगोशिएटर लगातार 100 से ज्यादा इज़रायली बंधकों को छुडाने के लिए डील पर काम कर रहे हैं. इजरायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां के अधिकारियों का कहना है कि बातचीत अभी बहुत ही प्रंभिक स्तर पर है, लेकिन कुछ ये भी कह रहे हैं कि इस बार उम्मीद बंध रही है. हालांकि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू (Benjamin Netanyahu) ने Cairo और Doha की बैठक के पहले ये कह दिया कि बंधकों के छोड़े जाने के बाद युद्ध फिर शुरू करेंगे.