Israel-Hamas War: Rafa में अपनी ही सुरंग में फंसे हमास के 200 लड़ाके, इजरायल देगा सजा-ए-मौत? | Gaza | Rafa

  • 4:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2025

Israel-Hamas War Rafa Tunnel Gaza: इस वक्त गाजा में युद्ध के मैदान से एक ऐसी खबर आ रही है, जो इजराइल-हमास संघर्ष का पूरा रुख मोड़ सकती है। गाजा के राफा बॉर्डर के नीचे, सुरंगों के उस अंधेरे जाल में, करीब 200 हमास लड़ाके फंसे हुए हैं। ये सिर्फ फंसे नहीं हैं, बल्कि इजरायली सेना ने उनके बाहर निकलने के रास्ते पर सीमेंट और बारूद भरना भी शुरू कर दिया है! सवाल साफ है: क्या ये लड़ाके वहीं दम तोड़ देंगे? या हथियार डालकर सरेंडर करेंगे? और क्या इजराइल, दुनिया की परवाह किए बिना, उन्हें वहीं दफन कर देगा? आज हम उस 'अंडरग्राउंड जेल' की पूरी कहानी जानेंगे, जहाँ हमास के 200 लड़ाकों की साँसें अब इजरायली सेना के हाथों में हैं। नमस्ते मैं हूं असीम औऱ आप देख रहे हैं ndtv India. 

संबंधित वीडियो