Israel Gaza Ceasefire Deal: इजरायल की कैबिनेट (Israel Cabinet) ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते (Gaza Ceasefire and Hostage Release Deal) को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते को मंजूरी देने के लिए मतदान किया. उनके कार्यालय ने कहा, "सरकार ने बंधक वापसी योजना को मंजूरी दे दी है." साथ ही कहा कि हमास के साथ लड़ाई रोकने का समझौता रविवार को लागू होगा.