Israel- Egypt Tension: रफ़ाह बॉर्डर पर इज़राइल-मिस्र में तनाव, फ़ायरिंग में मिस्र के एक सैनिक की मौत

आईडीएफ ने राफा क्रॉसिंग पर इजराइल (Israel) और इजिप्ट (Egypt) के बीच हुई गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है, आईडीएफ का कहना है कि गाजा-मिस्र सीमा (Gaza-Egypt Border) पर गोलीबारी की घटना के बाद इजिप्ट के अधिकारियों से बातचीत चल रही है. इजराइल ने सीमा पर गोलीबारी के लिए इजिप्ट को दोषी ठहराया है. Ynet वेबसाइट ने एक इजराइली सूत्र के मुताबिक लिखा है कि गाजा मिस्र सीमा पर घातक गोलीबारी के लिए मिस्र दोषी है. रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र की सेना ने रफ़ाह बॉर्डर क्रॉसिंग पर इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की जिसका जवाब इज़रायली सैनिकों ने दिया.

संबंधित वीडियो