मुंबई पहुंचा इज़रायल का बेबी मोशे

  • 4:35
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2018
इज़रायल का बेबी मोशे भारत पहुंच गया है. मोशे अपने दादा रब्बी होल्ज़टबर्ग नचमैन का हाथ पकड़कर एयरपोर्ट से बाहर निकला. उसके दादा ने कहा कि मैं पहले भी कई बार मुंबई आ चुका हूं. उन्‍होंने कहा कि मोशे खुश है. उन्‍होंने कहा कि यह बहुत स्‍पेशल डे है और भगवान का शुक्र है मोशे दोबारा से यहां आया. उन्‍होंने कहा कि मुंबई पहले से काफी सुरक्षित है.

संबंधित वीडियो