लेबनान (Lebanon) में इजरायली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है. एयर स्ट्राइक के साथ दक्षिणी लेबनान में इजरायल का जमीनी सैन्य अभियान जारी है. इजराइल का कहना है कि कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे के लिए की जा रही है. बेरूत के सड़कों पर हमले के बाद धुआं-धुआं दिखाई देती है. कई इलाकों में मलबे पसरे हैं. पिछले साल अक्टूबर में हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से लेबनान में 2 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. बेरूत के दक्षिणी इलाके में लेबनानी आतंकी ग्रुप के मुख्यालय पर किए गए हमले में नसरल्लाह (Nasarallah) की मौत हुई थी. NDTV की टीम लेबनान में है और उस इलाके की ग्राउंड रिपोर्ट आप तक पहुंचा रही है.